NALANDA :- जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा राजकीय राजगीर मलमास मेला का सैरात लेने वाले डाक वक्ता, थियेटर संचालकों, विभिन्न प्रकार के झूलों के संचालकों के साथ बैठक कियासभी संचालकों को मलमास मेला की धार्मिक महत्ता के अनुरूप विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निर्धारित शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश सभी संचालकों को दिया गया। सभी संचालकों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले थियेटर या अन्य संचालन को सम्पूर्ण मेला अवधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
पूर्व से निर्धारित क्षमता से अधिक दर्शकों को किसी भी हालत में प्रवेश की अनुमति संचालक नहीं देंगे। उल्लंघन करने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, मेला सैरात के सफल डाक वक्ता, विभिन्न थियेटरों, झूलों एवं अन्य कार्यक्रमों के संचालक उपस्थित थे।