NALANDA :- सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव के खंधा स्थित झाड़ी में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है । शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की हुजूम मौके पर उमड़ पड़ी हालांकि किसी ने शव की अब तक पहचान नहीं की हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई है। गांव के चौकीदार अशोक पासवान ने बताया कि शनिवार को ग्रामीणों द्वारा थाना को सूचना दिया गया की झाड़ी में एक अधेड़ का शव रखा हुआ है शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि करीब 2 या तीन दिन पहले चेहरे को पत्थर से चूर और आंख फोड़ कर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंक दिया गया है । आसपास के ग्रामीण भी शव को नहीं पहचान पाए हैं ।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है । पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल में शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है।
Related Stories
December 6, 2024