
घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने जांच पड़ताल किया शुरू
NALANDA :- नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर 11:30 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर रामघाट स्थित शाखा का है. घटना की सूचना पाकर एसपी अशोक मिश्रा बैंक पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के संबंध में बैंककर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि लंच के बाद जब बैंक खुला तो दो बाइक पर सवार 6 से 7 की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर घुसे. जब वहां मौजूद कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने पूछा कि आपको क्या चाहिए तो अपराधियों ने बताया कि एटीएम लेना है. फिर उतना में दूसरे अपराधी भी पहुंच हथियार निकाल कर बैंककर्मी को बंधक बना लिया और पैसा मांगने लगे. जब बैंक कर्मी विरोध किया तो उन्हें अपराधियों ने मारपीट भू किया. और फिर बैंक में जमा क़रीब 11.30 लाख़ रुपए लेकर भाग निकला. उस वक्त बैंक में 3 ग्राहक थे जिनमें एक महिला और दो पुरुष ग्राहक था. घटना की सूचना पाकर कई थाने की पुलिस पहुंच मामले की जांच और आस पास नालंदा – हथियार के बल पर बैंक से साढ़े 11 लाख की लूट
नालंदा में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर 11:30 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर रामघाट स्थित शाखा का है. घटना की सूचना पाकर एसपी अशोक मिश्रा बैंक पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के संबंध में बैंककर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि लंच के बाद जब बैंक खुला तो दो बाइक पर सवार 6 से 7 की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर घुसे. जब वहां मौजूद कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने पूछा कि आपको क्या चाहिए तो अपराधियों ने बताया कि एटीएम लेना है. फिर उतना में दूसरे अपराधी भी पहुंच हथियार निकाल कर बैंककर्मी को बंधक बना लिया और पैसा मांगने लगे. जब बैंक कर्मी विरोध किया तो उन्हें अपराधियों ने मारपीट भू किया. और फिर बैंक में जमा क़रीब 11.30 लाख़ रुपए लेकर भाग निकला. उस वक्त बैंक में 3 ग्राहक थे जिनमें एक महिला और दो पुरुष ग्राहक था. घटना की सूचना पाकर कई थाने की पुलिस पहुंच मामले की जांच और आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
बैंक परिसर से 5 किमी दूर है चंडी व नागरनौसा थाना
आपको बता दे की जिस जगह पर बैंक लूट की वारदात को बदमाशो ने अंजाम दिया है वो जगह चंडी थाना और नगरनौसा थाना के बीच में बॉर्डर पर स्थित है जिसमे दोनो ही थाना की दूरी घटनास्थल से 5 किमी है। और घटनास्थल के आसपास कोई भी पुलिस चौकी मौजूद नहीं है जिसका बदमाशो ने भरपूर फायदा उठाया है। आपको बता दे की जिस दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है वो बैंक एक किराए के मकान में संचालित है जो राष्ट्रीय उच्च पथ के सटे किनारे में स्थित है। इस बैंक में रोजाना दोनो थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का बैंक से जुड़े कामों को लेकर आना जाना रहता है ऐसे में बैंक के आसपास किसी भी पुलिस चौकी का न होना भी एक बड़ी लापरवाही है साथ ही नगरनौसा थाना व चंडी थाना के गस्ती बल के कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल उत्पन्न करता है।