NALANDA:- हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक व बिहार शरीफ शहर के धरोहर बाबा मणिराम मेला का उद्घाटन शहर के विधायक डॉ सुनील कुमार ने लंगोट अर्पित कर किया । इस मौके पर विधायक डॉ कुमार ने कहा कि बिहार शरीफ शहर के प्रत्येक हिंदू इस मंदिर से भावनात्मक जुड़ा है आज उन्होंने शहर के प्रत्येक हिंदू-भाई को इस लंगोट मेला में आने का आह्वान किया। इस मौके पर बाबा मणिराम के उपाध्यक्ष अमरकांत भारती ने विधिवत पूजा करवाते हुए शहर के भक्त जनों से इस मेला में आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार डब्लू महामंत्री विपिन कुमार ,सतीश कुमार, सुधीर जी, मनोज जी ,वार्ड पार्षद मिथिलेश जी ,संजय मुखिया जी ,सोनू जी एवं राजू जी के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Related Stories
April 5, 2024