NALANDA :- बाबा मनीराम अखाड़ा पर लगने वाले वार्षिक लंगोट मेला का आयोजन इस वर्ष 3 जुलाई से 9 जुलाई की अवधि में किया जा रहा है।मेला के आयोजन पर विधि व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार देर संध्या जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बाबा मनीराम अखाड़ा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया।
आयोजकों द्वारा बताया गया कि लिए गए निर्णय के अनुरूप लंगोट अर्पण करने के लिए किसी जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा। विभिन्न वर्गों के कुछ श्रद्धालुगण यहाँ आकर लंगोट अर्पण करेंगे।
अखाड़ा आने जाने वाले सभी मार्गों पर पैदल गश्तीदल के साथ साथ अलग से भी पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त रहेंगे।मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जायेगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। मेला क्षेत्र के सभी बिजली के तारों को दुरुस्त रखने का निदेश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्त्ति शहरी को दिया गया।
नगर निगम को पूरे मेला अवधि में विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया।मेला क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष भी रहेगा, जहाँ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी लगातार प्रतिनियुक्त रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने का निदेश दिया गया।इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति शहरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ, अंचलाधिकारी बिहारशरीफ एवं अन्य पदाधिकारी तथा अखाड़ा प्रबंधन समिति के अमरकांत भारती एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
Related Stories
December 25, 2024