NALANDA :- राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारियों को लेकर विभिन्न स्थलों पर विभिन्न प्रकार की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। मेला थाना मैदान में सांस्कृतिक पंडाल, यात्री शेड एवं मेला नियंत्रण कक्ष -सह- कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है।रविवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मेला थाना मैदान का स्थल निरीक्षण किया। मेला नियंत्रण कक्ष को जल्द तैयार करने का निदेश दिया गया। नियंत्रण कक्ष के साथ एक सभाकक्ष भी तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की आवश्यक बैठक वहीं पर की जा सके।सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Stories
December 6, 2024