NALANDA :- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अत्याचार (निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022 -23 में 5.54 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ जिसके विरुद्ध 635 पीड़ित के बीच अनुदान की राशि का वितरण किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24में 1.15 करोड़ आवंटन प्राप्त हुआ जिसके विरुद्ध 53 पीड़ित को लाभान्वित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा गवाहों के यात्रा भत्ता भुगतान की समीक्षा की गई तथा पुलिस अधीक्षक से इन्वेस्टिगेशन के समय उपस्थित पीड़ित के यात्रा भत्ता का प्रस्ताव जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया।
आरोप पत्र समर्पित करेने की तिथि को ही आरोप पत्र की प्रति जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया गया। विशेष लोक अभियोजक को हत्या के मामले में शीघ्र संज्ञान में लाने हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। माननीय न्यायालय में उपस्थित गवाहों का यात्रा भत्ता भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के विभिन्न सदस्यगण उपस्थित थे।