Mahua Live Nalanda: स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक पोखर जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।

Mahua Live Nalanda:नगर बिहार शरीफ नगर निगम स्मार्ट सिटी स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत टिकुली पर पोखर का हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का स्थल का निरीक्षण किया गया। इस योजना के अंतर्गत निम्न कार्य पूर्ण किया गया है जिसमें रेलिंग का अधिष्ठापन, घाट पर सेंड स्टोन कार्य, चहरदीवारी एवं जीआरसी जाली, साफ पानी हेतु बोरिंग का अधिष्ठापन इस दौरान उन्होंने प्रक्रियाधीन निम्न कार्य का भी निरीक्षण किया जिसमें दीवार पर पेंटिंग का कार्य, गेट का निर्माण कार्य, लाइट का अधिष्ठापन आदि शामिल है। निरीक्षण के क्रम में उक्त प्रक्रियाधीन सभी कार्य को छठ पर्व के पूर्व समाप्त करने एवं छठ पर्व को देखते हुए पोखर में साफ पानी भरने का कार्य शीघ्र करने हेतु संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस तालाब का जीर्णोद्धार कार्य लगभग 1. 65 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।