NALANDA :- सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी गौरैया स्थान के पास गुमटी हटाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। हुए विवाद में पहले तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया इसी दौरान ललचु पासवान को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया । जिसके बाद सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जख्मी ललचु पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया। जख्मी ने बताया की पिछले 40 वर्षो से गौरैया स्थान के पास गुमटी लगाया हुआ है उसी को लेकर कुछ लोग गुमटी हटाने को कह रहे थे जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई उसके बाद मुझे चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया गनीमत ये है की मेरी जान बच गई। मामले को लेकर सोहसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि घटित घटना को लेकर अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुआ है अगर शिकायत दर्ज होता है तो कारवाई की जायेगी।