
NALANDA :- बिहार थाना क्षेत्र इलाके के नकटपुरा निवासी छात्र राहुल कुमार की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में छात्र राहुल कुमार के मामा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व देकुलीघाट सुंदरगढ़ में कोचिंग संस्थान में पढ़ने के दौरान कुछ विवाद हुआ था।
जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा इस विवाद को सुलझा भी दिया गया था। लेकिन बुधवार को फिर से छात्र राहुल कुमार और उसके दोस्त को नकटपूरा गांव से देकुलीघाट सुंदरगढ़ बुलाया गया और दोनों छात्रों को ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस चाकूबाजी की घटना में राहुल कुमार और उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में दोनों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां राहुल कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में राहुल कुमार ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और थोड़ी देर के लिए बरबीघा बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन की सूझबूझ से जाम को हटाया गया।
राहुल कुमार और उसके दोस्त के ऊपर चाकूबाजी क्यों की गई इस राज्य पर से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। वहीं सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि इस घटना में जो लोग भी शामिल है उस की तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी।