दस्तक प्रभात प्रतिनिध
NALANDA:- बुधवार की दोपहर में ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का है जहां दीपनगर हाल्ट के समीप ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर भंडार कोना निवासी अर्जुन सिंह के 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रुप में हुई है।टक्कर के बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना परिजनों को दिया जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जितेन्द्र की मौत के बाद उसके घर में मातम से माहौल है।
मौके पर दीपनगर थाना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। आपको बता दे की जितेंद्र के दो बेटे और एक बेटी भी है। अब बिन पिता के ये बच्चे कैसे पलेगे ये बड़ा सवाल है।