NALANDA :– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिरियक में मंगलवार को चिकत्सा प्रभारी डॉ कुमार राहुल एवं सदस्यों के मौजूदगी में बैठक आयोजित की गयी जिसमें भवन निरीक्षण के अलावा विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गए।
साथ ही विभिन्न प्रस्तावों की मंजूरी देते हुए मुख्य रूप से पूछ ताछ केंद्र काउंटर, भवन में इलेक्ट्रिक वरिंग, नाली रिसाव को रोकने के लिए नाली निर्माण कराया जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही कार्यालय में समय पर कर्मियों का हाजिर होना, मरीजों एवं आपस में कर्मियों व अधिकारियों के बीच में दुर्व्यवहार की शिकायत पर लोगों को इसके प्रति आपसी सामंजस्य बनाये रखने की बात भी कही गयी।
बैठक में स्वास्थ्य समिति सदस्ययों द्वारा प्रखंड के लेखपाल सोनू कुमार पर आरोप सामने आया कि गिरियक प्रभारी को विगत पांच माह से रोकड़ा बही के अध्यतन, लेखा पंजी के साथ अन्य आवश्यक कागज़ात प्रभारी द्वारा मांग किए जाने के बाद भी पेश नहीं किया गया जिससे सदस्यों में काफी रोष था,
वहीं बैठक में सी एच सी गिरियक के कार्यरत एसटीएस अनुष्का राज द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतना, पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाना, उपस्थित पंजी के साथ छेड़ छाड़ किए जाने का भी मामला सामने आया जिसपर सदस्यों ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारी से स्थानांतरित करने की अपील की गई है ताकि रोगी कल्याण समिति केंद्र में सुचारू रूप से काम होता रहे और मरीजों को इसका लाभ भी मिलता रहे ।
इस मौके पर स्वास्थ्य प्रभारी के अलावा स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण मुरारी कुमार रोगी कल्याण समिति के सचिव डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी एवं समिति सदस्य श्याम किशोर सिंह, बालमुकुंद प्रसाद, कमल किशोर प्रसाद एवं रजनीश कुमार आदि लोगो उपस्थित थे ।