Mahua Live Nalanda:दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर के पास ट्रक से कुचलकर मां बेटे की दर्दनाक मौत

Mahua Live Nalanda: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के पास आज एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। जहां घटनास्थल पर ही मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि नवादा जिले के छोटकी नाद निवासी दिनेश कुमार अपनी पत्नी व दो अन्य बच्चों के साथ बिहारशरीफ के हविवपुरा मोहल्ले से वापस घर लौट रहा था। तभी अचानक ट्रक की चपेट में आ गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है ।फिलहाल सदर अस्पताल बिहारशरीफ में आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर रहा है।