NALANDA :- संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर नालंदा जिला युवा राजद द्वारा अस्पताल चौक बिहार शरीफ में धरना का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के जिला प्रभारी मनोज यादव ने किया । सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि बिहार की धरती क्रांतिकारी रही है।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने आज ही के दिन 1974 में तत्कालीन सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका था । आज महंगाई चरम पर है । डीजल और पेट्रोल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं । गैस सिलेंडर की कीमत बेकाबू हो चुकी है |सरकार के पास नई शिक्षा नीति एक ढकोसला है| इससे आमजन को कोई फायदा नहीं है । केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने से परहेज कर रही है । उसे हर हालत किसी न किसी हथकंडा अपनाकर रोकना चाहती है ।
लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव एवं उप मुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी यादव इसके लिए प्रतिबद्ध हैं ।
पूरे देश में अराजक की माहौल है। संविधान खतरे में है ।स्वतंत्र संस्थाएं परतंत्र हो चुकी है। इसलिए आज संपूर्ण क्रांति के दिवस पर राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक कार्यकर्ता नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में संविधान बचाने एवं इन सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
मौके पर प्रदेश महासचिव हुमायूं अख्तर तारीक, जिला के प्रधान महासचिव श्री सुनील यादव,अनिल महाराज, खुर्शीद आलम ,मनोज यादव, अरविंद शर्मा, पप्पू यादव,अरुणेश यादव, आमोद मुखिया, कल्लू मुखिया, रामानंद मुखिया, नवल यादव, सुखदेव यादव, रामाशीष यादव, लक्ष्मी प्रसाद, सोनू कुमार, पवन कुमार ,प्रमोद यादव विनोद कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।