Mahua Live Nalanda: रहुई थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव में दीवार गिरने से एक बच्ची कि मौत,एक जख्मी।

Mahua Live Nalanda:-रहुई थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव में एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका कुमरडीह गांव निवासी सरोवर बिंद की छह वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी है। घटना कि सूचना पाते ही पुलिस गांव पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।बताया जाता है कि सुबह बच्ची खेतो में शौच करने के बाद घर में हाथ धोने के लिए गयी इसी क्रम में अचानक गली में मकान का दीवार गिर गया। हालांकि दीवार ईटा का था लेकिन कमजोर था। दीवार के मलबे के नीचे दो मासूम बच्ची दब गए। ग्रामीणों ने मलबे को हटाया तब तक शिवानी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही परी कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी । जिसे आनन-फानन में रहुई प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में औपचारिक इलाज के बाद गंभीर हालात में बिहार शरीफ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि जख्मी सोसन्दी गांव निवासी मुन्ना बिंद की पुत्री परी कुमारी 20 दिनों ने अपने मौसी के घर आई हुई थी।परी मृतका की मौसेरी बहन है।ग्रामीणों ने बताया कि मकान काफी दिनों से जर्जर स्थिति में थी और पिछले 2 दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण दीवार कमजोर भी हो गई थी। यही कारण मकान की दीवार अपने भार को सह नही सका और भरभराकर गिर गया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दी गयी है।