NALANDA :- भागनविगहा ओपी क्षेत्र के खाजाएतवारसराय गांव में गोली मारकर महिला की हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना घटी है । परिजन अवैध संबंध के विरोध में हत्या का आरोप पति पर लगा रहे हैं ।
मृतका विनोद यादव की 28 वर्षीया पत्नी रिंकू देवी है ।
मायके वालों ने बताया कि उसके पति का पास के गांव के किसी महिला से अवैध चल रहा था। जिसका वह बार बार विरोध करती थीं। इसी विवाद के कारण पति-पत्नी में अक्सर मारपीट हुआ करता था। बच्चों की माने तो भी दोनों भाई बहन चारपाई के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई ।
मृतका के पुत्र ने बताया कि सोमवार की रात उसके पिता के साथ तीन लोग जबरन घुसकर उसके मां के साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद घर में रखे ढाई लाख रुपए और जेवरात भी लेकर फरार हो गया। भागनबीघा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो सकता है कि महिला की हत्या कैसे की गई है ।
पूरे मामले की छानबीन की जा रही है । जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा ।