
NALANDA :- विभाग की टीम ने दीपनगर थाना क्षेत्र के चक रसलपुर गांव में जमीन के भीतर तहखाना बनाकर छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया है । उत्पाद निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी द्वारा जमीन के अंदर तहखाना बनाकर शराब को छिपाकर रखा गया था । जहां से करीब 600 बोतल शराब को बरामद किया गया है। मौके पर दीपनगर थाना क्षेत्र के कोयरी मोहल्ला निवासी वीरेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया है । दोनों से पूछताछ की जा रही है । छापेमारी टीम में विश्वजीत कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।