कन्हैया पांडेय की रिपोर्ट
NALANDA :- बिंद थाना में रविवार की देर रात हुए रोड़ाबाजी मामले में 19 नामजद व 70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कि गयी है। बताते चले कि थाना क्षेत्र बाजार इलाके में कार्रवाई कर एएलटीएफ की टीम ने रविवार की रात कुछ शराबियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद शराबी के सहयोगियों ने उन्हें रिहा कराने के लिए थाना पर हमला कर दिया था। दर्जनों की भीड़ थाना पर रोड़ेबाजी करने लगी। जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गयी थी। रोड़ेबाजी में एएलटीएफ के एक पुलिसकर्मी बिरेंद्र शर्मा जख्मी हो गए थे। उपद्रवी पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे थे।थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित कर इस मामले में 19 नामजद व 70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। आगे कारवाई की जाएगी।