NALANDA : – एकंगरसराय एन.एच 33 पर से प्रस्तावित एकंगरसराय दक्षिणी वाईपास सह आरओवी किया गया है, जिसमें सर्वे अधिकारी एवं कर्मचारी कुछ बिचौलियों व दलालों के मिलीभगत कर गलत तरीके से रोड को टेढ़ा-मेढ़ा कर आवासीय भूमि को भीठ एवं धनहर भूमि बना दिया है।
जिससे मोजाहिदपुर, चौरई,मोसिमगंज मौजा के सैकड़ों ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। दर्जनों लोगों ने प्रस्तावित एकंगरसराय दक्षिणी वाईपास स्थल पर जाकर आक्रोश जताया।
इस सम्बंध में मिल्कीपर गांव निवासी उमाकांत कुमार, अवधेश प्रसाद,सुनील कुमार, राजवरण प्रसाद, मोजाहिदपुर निवासी देवेन्द्र प्रसाद, सुरेंद्र कुमार ज्योति, चौरई गांव निवासी वीरेन्द्र नन्दन कुमार, सोनु आलम,नजाम मियां, नराई गाँव निवासी उमेश प्रसाद, श्रीकांत पाण्डेय रविंद्र नाथ सिन्हा, शम्भू सिंह समेत करीब 6 दर्जन से अधिक लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन नालन्दा के जिलाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारियों को दिया गया हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रस्तावित एकंगरसराय दक्षिणी वाईपास सह आरओवी जो बनाया जा रहा है, जिसमें सर्वे अधिकारी एवं कर्मचारी ने दलालों व बिचौलियों की मिलीभगत से आवासीय भूमि को अनदेखी कर भीठ व धनहर बना दिया गया है।लोगों ने बताया कि सड़क को टेढ़ा-मेढ़ा कर गाँव से सटकर दर्शाया गया है, जिसमें कई गरीब-असहाय लोगों का घर बनाने की जमीन सड़क में जा रही हैं,जबकि सड़क खंधा से होकर गुजरने पर किसी तरह की कोई रुकावट नही है।
लोगों ने आक्रोशित भरे लहजे में कहा कि भीठ एवं धनहर भूमि जो दर्शाया गया है, उसे हटाकर आवासीय भूमि किया जाय, यदि नही किया गया तो हमलोग सड़क के लिए मिट्टी भरते समय विरोध करेंगे। जिसकी सारी जबाबदेही सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर होगी।
इस सम्बंध में दर्जनों ग्रामीणों ने इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन से भी मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। विधायक राकेश कुमार रौशन ने लोगों की बातो को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में नालन्दा डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि अपने स्तर से करवाई करते हुए ग्रामीणों की मांग पूरा करेगें।और कि गई करवाई से हमें भी अवगत कराया जाय।