
भीषण गर्मी में सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों में घंटों होता रहा नोकझोंक
बेरंग लौटी पुलिस प्रशासन की टीम
NALANDA :- रहुई थाना क्षेत्र के शिवनंदननगर गांव में अतिक्रमण पहुंचे पुलिस – प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के गुस्से के सामना करना पड़ा । अंततः ग्रामीणों की एकता के कारण पुलिस प्रशासन की टीम को बैरंग लौटना पड़ा ।
शिवनदननगर गांव में 1989 से करीब डेढ़ सौ लोग घर बना कर रहे हैं। हाई कोर्ट के आदेश पर सभी घरों को तोड़ने का आदेश मिलने के बाद पूरी प्रशासनिक तैयारी के साथ एसडीओ अभिषेक पलासिया, डीएसपी शिब्ली नोमानी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी शिवनंदननगर गांव पहुंची।
जैसे ही भारी संख्या में पुलिस के जवानों को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान चिलचिलाती धूप में करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक होती रही। हंगामा कर रहे तीन महिलाएं भीषण गर्मी के कारण बेहोश भी हो गई। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया और जेसीबी मशीन के शीशे भी तोड़ दिए।
ग्रामीण शंभू पासवान, राहुल कुमार व अन्य ने अंचलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के कारण डेढ़ सौ घरों में राह रहे 800 आबादी को घर से बेघर किया जा रहा है।
उजाड़ने से पहले बसाने का भी काम प्रशासन के द्वारा कार्य किया जाए। एसडीओ अभिषेक पलासिया ने कहा कि वे उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर रहे हैं ।