
NALANDA :- शहर के हॉस्पिटल चौक पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बाजार समिति के बड़े एवं छोटे आढ़ती दुकानदार के मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरकर विरोध किए एवं बिहारशरीफ के सदर एसडीओ अभिषेक पलासिया के विरुद्ध नारे लगा कर विरोध जताए।
इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि 1 जून से बाजार समिति के बड़े एवं छोटे गद्दीदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं, जिसे बाजार समिति के दुकानदारों के साथ-साथ बिहारशरीफ के फुटपाथ दुकानदार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होगी।
क्योंकि बिहारशरीफ के फुटपाथ दुकानदार के अलावे नालंदा जिला के फुटपाथ दुकानदार बाजार समिति के बड़े एवं छोटे गद्दीदार से माल खरीद कर लाते हैं, जिसे अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं इस तरह से दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। बाजार समिति में जो पहले से दुकान बनी थी स्मार्ट सिटी के नाम पर उसे तोड़ा जा रहा है जो गलत है।
पहले बाजार समिति के अंदर बसे सभी बड़े एवं छोटे गद्दीदार (दुकानदारों) को दुकान सरकार द्वारा मुहैया किया जाए और तब तोड़ा जाए सरकार द्वारा व्यवस्था अगर नहीं होता है तो बाजार समिति के अंदर बसे सभी दुकानदारों को रोजी-रोटी के आफत पड सकते हैं उनकी मांग जायज है ।
सरकार उनकी मांगों को पूरा करते हुए बाजार समिति के अंदर बसे सभी दुकानदारों को दुकान बना कर देने का काम करें हम उनकी मांगों के साथ हैं और जरूरत पड़ी तो उनके आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे।
इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला सदस्य रविशंकर दास, शैलेंद्र कुमार, जोगेंद्र कुमार, उमेश राम, सहदेव साव, मोहम्मद रहबर नवूल राम, जय प्रकाश, जितेंद्र कुमार,संदीप कुमार, रौशन कुमार, पंकज कुमार, मोहम्मद प्रिंस, मोहम्मद राजा, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद ठुुनू आदि लोग उपस्थित थे।