
NALANDA:- नूरसराय प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नवचयनित मेंटो के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के जीविका समूहों से चयनित 148 मेटों ने भाग लिया। राज्य से प्रशिक्षित पंचायत तकनीकी सहायक जसवंत कुमार,जायसवाल,जिला से प्रशिक्षित शोभा कुमारी ने नवचयनित मेटो को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में मेटो को मास्टर रोल के विभिन्न भागों के बारे में जानकारी,नेशनल मोबाइल मोनेटरिंग सिस्टम के बारे में,सामग्री की मात्रा व गुणवत्ता की प्राथमिक जांच,मनरेगा अधिकार तथा क्रियान्वयन की जानकारी,कार्यो के विभिन्न मदों के सामान्य तकनीकी मानकों की जानकारी सहित अन्य संबंधित जानकारी के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मेट का सर्वप्रथम दायित्व श्रमिक समूह का गठन करना है। इसके लिए जॉब कार्डधारियों को संगठित कर मेट के द्वारा समूह का गठन किया जाएगा। जिसे मनरेगा श्रमिक संगठन के नाम से जाना जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि खासकर मेट प्रत्येक दिन कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों की उपस्थिति नेशनल मोबाइल मोनेटरिंग सिस्टम एप के माध्यम से दर्ज कराना है। मौके पर जेई अशोक कुमार,राजेश कुमार गुप्ता,चंचला कुमारी,कुमारी रश्मि,अवधेश कुमार,कुणाल राय, पार्वती देवी सहित अन्य मौजूद थे।