NALANDA :- नालंदा में एक महिला ने बीती रात पति से झगड़े के बाद जहर खा आत्महत्या कर ली। मामला गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव का है। मृतका राजपाल रविदास की (45) वर्षीया पत्नी सोनिया देवी है। सोमवार की सुबह परिजन पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।
सोनिया देवी की पतोह डॉली देवी ने बताया कि सास-ससुर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद उनकी सासू मां ने जहर खा लिया। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी ले गए। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। घर मे सास और ससुर अकेले थे। वे लोग सपरिवार अपने ननिहाल शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी।
सुबह लौटी तो घटना के बारे में पता चला, इसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सोमवार की रात सोनिया देवी की गोतनी की बेटी की बारात आने वाली थी। वहीं इस घटना के बाद शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गई है।
गिरियक थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद महिला ने जहर खा खुदकुशी कर ली, सूचना मिलने के उपरांत पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।