NALANDA :- गर्मी के समय में आग लगने की घटाएं बढ़ जाती है। लेकिन कई बार आग लगने पर धुएं से पूरा कमरा भर जाता है और अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में काफी समस्या हो जाती है।
ऐसी परिस्थिति से लड़ने के लिए एक रोबोट तैयार किया गया है।इसे पिछले दिनों बिहार के राजगीर में डेमो के लिए जयपुर से लाया गया था। जहां वन विभाग की ओर से राजगीर के पहाड़ों के जंगल से होते हुए जेना 5.0 ऑल-टेरेन रोबोट का प्रशिक्षण हुआ। इस रोबोट ने राजगीर के पहाड़ों से होते हुए अपना सफल प्रशिक्षण दिया।
इन्सोल मल्टीक्लीन इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा निर्मित जेना 5.0 ऑल-टेरेन रोबोट की खासियत यह है कि यह आग बुझाने के साथ आग में फंसे लोगों को भी अपने साथ ला सकता है।बचाव के उद्देश्य से यह रोबोट इतना ताकतवर है कि 90 मीटर की दूरी तक यह पानी फेंक सकता है।
इतना ही नहीं यह अपने ऊपर 520 किलो वजन उठा सकता है। यानि यह आग में फंसे 2 से 3 लोगों को एक बार में अपने साथ ला बाहर ला सकता है। जेना 5.0 रोबोट को 5 किलोमीटर की दूरी से नियंत्रित किया जा सकता है। जो अग्निशामकों को सुरक्षित रूप से संचालित करने और आग बुझाने में मदद करेगा।
इस रोबोट को और इसके तकनीक को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। इसका प्रदर्शन राजगीर वन विभाग के अधिकारी विकास अहलावत, हेमंत पाटिल की उपस्थिति में इन्सोल मल्टीक्लीन इक्विपमेंट्स के अधिकारी मोहन चौधरी और गौतम कुमार द्वारा पिछले हफ्ते आयोजित हुई थी। अब आने वाले समय में हो सकता है कि यह रोबोट बिहार के वन विभाग और अग्निशम के दस्ते में दिखाई दे।