NALANDA :- मिशन 60 के तहत सदर अस्पताल में किए जा रहे कायाकल्प के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए सदर अस्पताल में सांसद मद से लिफ्ट देने की घोषणा की थी ।
करीब 6 माह बाद लिफ्ट की सेवा की शुरुआत सदर अस्पताल में की गई । 22 लाख की लागत से निर्मित लिफ्ट का रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा उद्घाटन किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट जैसी सुविधाएं मिल रही है । जो भी थोड़ी बहुत गड़बड़ियां थी उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है । इस अस्पताल में लिफ्ट की सेवा की शुरुआत होने से यहां से सीजेरियन, गंभीर रोगी और वृद्धजनों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने में परेशानी नहीं होगी।
मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल में करीब 300 बेड की व्यवस्था है । एक मंजिल से दूसरे मंजिल तक मरीजों को शिफ्ट करने में बहुत परेशानी थी । इसी को ध्यान में रखकर इस सेवा की शुरुआत की गई है । इससे यहां आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत होगी साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी सेवा विस्तार करने में आसानी होगी ।
अब तीसरी मंजिल तक भी कई तरह के वार्ड बनाए जा सकेंगे । जिससे लिफ्ट के माध्यम से मरीज को तुरंत यहां तक पहुंचा दिया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह,उपाधीक्षक डॉ कुमकुम प्रसाद, एडीएम मंजीत कुमार, अकाउंटेंट सुरजीत कुमार, शशिकांत कुमार टोनी, रिक्की कुमार , मनोज मुखिया के अलावे ग्रैबको कंपनी के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।