NALANDA :- पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सिंगार हाट स्थित संस्कार आर एस स्कूल के प्रांगण में शनिवार को मेडिकल कैंप लगाकर बच्चों का नि:शुल्क जांच किया गया ।इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे अनहाइजीनिक भोजन का ज्यादा सेवन करते हैं इस कारण उनके के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है।प्राचार्य इंजीनियर सुधांशु रंजन ने कहा कि बच्चे का स्वास्थ्य ही जीवन का मूल आधार है अगर बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी अच्छी पढ़ाई संभव है इसलिए प्रतिदिन योगा अवश्य करें।विजन सेंटर आंख अस्पताल के आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि अभी के बच्चे मोबाइल के प्रति ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जिससे बच्चों में दृष्टि दोष की समस्याएं बढ़ सकते हैं और उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।मगध हेल्थ केयर के जनरल फिजिशियन डॉक्टर वीरमणि कुमार ने कहा कि बच्चों को सही समय पर भोजन लेना चाहिए एवं रूटीन के अनुसार नित्य कार्य करना चाहिए जिससे वह स्वास्थ्य रह सके।दांत अस्पताल के डेंटल स्पेशलिस्ट डॉक्टर धनंजय गोस्वामी ने कहा कि सुबह शाम भोजन के पश्चात ब्रश करना चाहिए जिससे दांत स्वस्थ एवं मजबूत रह सके। उन्होंने कहा कि दांतो की सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए ताकि अन्य बीमारियां उत्पन्न ना हो सके। चॉकलेट का सेवन कम करना चाहिए।
Related Stories
April 5, 2024