
बिहारशरीफ : सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड में शनिवार को अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, गनीमत रही कि वहां मौजूद कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आग विकराल रूप ले सकता था। हालांकि बिजली के तार जल जाने के कारण 2 घंटे से भी अधिक समय तक ओपीडी महिला एवं इमरजेंसी वार्ड में बिजली गुल रही, जिसके कारण भर्ती मरीज एवं उनके परिजन भीषण गर्मी में हलकान रहें। मेन लाइन के अलावे इमरजेंसी वार्ड में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण भर्ती मरीज के परिजन हाथ पंखे के सहारे अपने मरीज को गर्मी से राहत देनें में जुटे रहे, हालांकि कर्मी तुरंत जले बिजली के तारों को बदलने में जुट गए। मरम्मत कार में जुटे बिजली कर्मियों ने बताया कि बीती शाम आई आंधी और पानी के कारण तारों का आपस में संपर्क हो गया था इसी कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से शनिवार को आग लग गई। जले हुए तारों को बदल दिया गया है। सदर अस्पताल के लेखापाल सुरजीत कुमार ने बताया कि मेन लाइन में फॉल्ट आने की वजह से इमरजेंसी की भी लाइन बंद की गई है। जिसे दुरुस्त किया जा रहा है। आगे इस तरह की कोई परेशानी न आए इसे लेकर भी सभी फॉल्ट वाले जगहों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है।