NALANDA:- करंट लगने से शुक्रवार की शाम एक युवक की मौत हो गई है। मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदी डीह के पास की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खेमजी बीघा गांव निवासी स्वर्गीय गोविंद यादव के (35) वर्षीय पुत्र अरुण यादव के रूप में की गई है। परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए शनिवार की सुबह सदर अस्पताल पहुँचे।
अरुण यादव के भाई अजय यादव ने बताया कि उनका भाई शुक्रवार की शाम मवेशी के लिए पशु चारा लाने पास के गांव बिंदी डीह जा रहा था। तभी शाम में आई आंधी और बारिश के कारण 440 विधुत प्रवाहित तार टुटकर खेत मे गिरा हुआ था, जिसके संपर्क में आने से उनका भाई झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
आसपास के ग्रामीणों के द्वारा उन लोगों को सूचना मिली, इसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुँचे और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल आ गए।
अरुण यादव के चचेरे भाई की बेटी की आज बारात गांव में आने वाली थी। अचानक हुए इस हादसे के बाद शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गई है। अरुण यादव अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
सिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है एवं यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।