NALANDA :- वैभव श्रीवास्तव, प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु बी एस डब्ल्यू ए एन के माध्यम से एक बैठक किया गया। इस बैठक में निम्न कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई – अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। पूर्ण अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को क्रियान्वित कराने का निदेश दिया गया । आम नागरिकों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की माँग हेतु प्राप्त आँन लाईन आवेदनों की जाँच करते हुए निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
स्वच्छता शुल्क संग्रह – लक्षित ग्राम पंचायतों में समुदाय में व्यवहार परिवर्तन के लिए जन – जागरुकता अभियान संचालित करने तथा नियमित हर घर से कचरा का उठाव, नियमित अंतराल पर नालियों की सफाई, सार्वजनिक स्थलों की साफ – सफाई कराने का निदेश दिया गया।
स्वच्छता शुल्क संग्रह करने के लिए प्रेरित करने का निदेश दिया गया। मानक पूर्ण करने वाले राजस्व ग्राम को उदयमान, वर्द्धमान एवं उत्कृष्ट में मार्क करने का निदेश दिया गया।
व्यक्तिगत शौचालय – वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा “खुले में शौच से उन्मुलन” योजना के तहत योग्य लाभुकों की पहचान की गई है। उन लाभुकों को प्रेरित कर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण उपरांत प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निदेश दिया गया।
इस बैठक में सुश्री दिव्या शक्ति परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, विवेक चन्द्र पटेल, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार तथा प्रखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।