
NALANDA :- सरकार की नई शिक्षा नीति से नाराज नालंदा के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने संघ भवन में सरकार के निर्णय के विरुद्ध लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन किया ।
इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार जिस तरह से नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली लाकर बिहार के सभी शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। और यदि जल्द से जल्द सरकार इस नई नियमावली को वापस नहीं लेती है तो आने वाले चुनाव में बिहार के सभी शिक्षक गण सरकार का विरोध करेंगे और इसका खामियाजा नीतीश कुमार और तेजस्वी के सरकार को भुगतना होगा।
हम लोगों ने सरकार पर काफी विश्वास किया था परंतु यह सरकार हम शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है। आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से बीएसटीए पटना प्रमंडल शिक्षक संघ के सचिव सह प्राच्य प्रभा के संपादक कुमार चंद्रकिशोर उपस्थित हुए।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की एकता से सरकार घबराई हुई है । हमें अपनी मांगों के समर्थन में लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। हालांकि सरकार शिक्षकों के हित में सोचने के लिए मजबूर हो रही है । इसी तरह से शिक्षक चट्टानी एकता का परिचय देंगे तो निश्चित रूप से सरकार झुकेगी और हमारी सभी मांगों को पूरी करेगी ।
हम लोगों की एक ही मांग है कि सरकार नए सिरे से शिक्षकों की नियुक्ति करें इस पर हमारा कोई विरोध नहीं है किंतु पूर्व से तैनात शिक्षकों को बिना शर्त तथा बिना लिखित परीक्षा के राज्य कर्मी के रूप में समायोजित करने का आदेश जारी करे।
इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनायक लोहानी कहा कि हमें अपनी एकता का परिचय देना होगा तभी सरकार हमारी मांगों पर विचार करेगी। वहीं दूसरी ओर जिला सचिव ने कहा कि हमारा यह कार्यक्रम अनवरत तरीके से जारी रहेगा।
हर दूसरे दिन क्रम से विभिन्न अनुमंडल के शिक्षक साथी संघ भवन में जुटेंगे और अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभाकर कुमार ने किया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से विनायक लोहानी (अध्यक्ष), संतोष कुमार (सचिव), बलराम रजक (उपाध्यक्ष) आदि ने संबोधित करते हुए एकजुट होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संजीत कुमार, संजय कुमार, रविंद्र प्रसाद, सतनारायण प्रसाद, मुकेश कुमार, कविता कुमारी ,अमीन अहमद, रणविजय प्रताप सिंह, राधाकांत जी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार के प्रताड़ना पूर्व रवैया के खिलाफ अपना आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। आज की सभा में 200 से ज्यादा शिक्षकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और उन्होंने अपनी उर्जा से संगठन को मजबूती प्रदान किया।