NALANDA :- हॉस्पिटल मोड़ पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले भरावपर के फुटपााथियों हटाने के समर्थन में विरोध दिवस मनाया। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से हॉस्पिटल मोड़ पर के फुटपाथियों को सदस्यता बनाते हुए सदस्यता पहचान पत्र दिया गया।
इस अवसर पर फुुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं जिला सचिव मोहम्मद सादिक अजहर ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहारशरीफ के भरावपर के फुटपाथियों को नगर निगम द्वारा बिना वेंडिंग जोन दिए हटाना गलत है।
नगर निगम पहले बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को वेंडिंग जोन बनाकर बसाने का काम करें तब हटाने का काम करें संगठन द्वारा बिहारशरीफ में 20 वर्षों से फुटपाथियों के लिए वेंडिंग जोन का मांग उठाते आ रहे हैं। नगर निगम द्वारा अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला स्थाई जगह चिन्हित भी हो जाता है वेंडिंग जोन बनाने का भी पहल हो जाता है
लेकिन क्या कारण है कि अचानक रुक जाता है ये तो नगर निगम ही बताएगा। कभी अतिक्रमण के नाम पर तो कभी सुंदरता एवं स्मार्ट सिटी के नाम पर बिहारशरीफ के फुटपाथियों को हटाने का काम नगर निगम करती है नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाकर देने का काम करती तो आज जो बिहारशरीफ में रांची रोड में जो सड़क बन रही है उसमें फुुटपतियों को बाधा बनाकर हटाने का काम नहीं होती ।
बिहारशरीफ के फुटपाती विकास में बाधक नहीं है विकास हो फुटपाथियों का भी विकास हो स्मार्ट सिटी में फुटपाथियों को स्मार्ट बनाए बिना स्मार्ट सिटी सुंदर नहीं हो सकता। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा मांग करती है कि 2014 के बने पथ कानून का पालन करते हुए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए।
इस मौके पर फुटपाथ पर संघर्ष मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद जिला सदस्य शैलेंद्र कुमार जोगिंदर कुमार मिट्ठू कुमार पहलाद कुमार अजय कुमार पंकज कुमार मोहम्मद रहाबर किशोरी गोस्वामी मोहम्मद जहांगीर आदि लोग उपस्थित थे।
रामदेव चौधरी
फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष