NALANDA :- हिलसा के पश्चिम बाईपास के धर्मपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई । युवक की पत्नी 4 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दी थी । वह कुरियर डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था । मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के बढनपुरा गांव निवासी नगेंद्र दास के पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि फतुहा में कुरियर बाय का काम करता था और घर वापस लौट रहा था । इसी दौरान देर रात्र अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था । जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलने पर हिलसा थाना पुलिस अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है । थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि वाहन के पहचान की कोशिश की जा रही है।