NALANDA :- बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकारी खजाने पे पहला हक आपदा पीड़ित परिवार का है क्योंकि जिस परिवार का कोई व्यति आपदा में मर जाता है वह परिवार बिखर जाता है। परिवार व रिस्तेदार भी उस वक्त काम नही आते है। उस समय सरकार उस परिवार का आर्थिक मदद करती है और पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री अनुग्रह अनुदान और पारिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार का चेक देती है ताकि उस परिवार को दुख की इस घड़ी में यह राशि मरहम के जैसा काम आए। ये बाते मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखण्ड कार्यालय में चार लोगों को चेक वितरण करने के दौरान कही । बता दे की प्रखण्ड के कथौली गाँव के प्रतिमा देवी व संजय कुमार का सड़क दुर्घटना में रजौली में मौत ही गई थी वह रजरप्पा से पूजा कर के घर लौट रहे थे उनके परिजन मनीष कुमार, प्रतिमा देवी को बीस हजार का चेक दिया वही नूरसराय दयानागर के राजेश कुमार की पत्नी पूनम कुमारी, कथौली के राजकुमार पटेल की पत्नी पुष्पलता देवी को पारिवारिक लाभ के तहत बीस बीस बीस हजार का चेक दिया। मंत्री श्री कुमार ने जदयू कार्यकर्ता से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजना को गाँव गाँव मे जाकर आम जनता को बताए की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के शिल्पकार है जो पूरी बिहार की तस्वीर को बदलकर रख दी है। बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसका अनुकरण दूसरे राज्य में किया जा रहा है। इस अवसर पर बी डी ओ धनंजय कुमार, सी ओ कुमारी रूपम शर्मा, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सोनी लाल, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य, डॉ सुनील दत्त ,सिकंदर चौहान, विक्की कुमार ,बंटी यादव, अरविंद यादव ,नूरसराय पंचायत के मुखिया कृषणा प्रसाद ,भोला चौधरी ,धर्मेन्द्र कुमार, शशि महतो जितेन्द्र महतो आदि लोग उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024