NALANDA :- बेलगाम अपराधियों ने माहुरी गेट के पास दिन दहाड़े चलती बाइक से महिला का पर्स छीन लिया।राजगीर रोड़ में महिलाओं को पर्स लेकर बाइक से चलना खतरा से खाली नहीं रह गया है। एक महिने के अंदर इस तरह के लुट की यह चौथी घटना है। सोमवार को महिला डाक्टर के यहां से इलाज कराकर देवर के साथ सब्बैत जा रही थी। घायल एतेशाम आलम ने बताया कि भाभी कैशर प्रवीण का इलाज कराने सिलाव आये थे। वापसी में माहुरी गेट के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पर्स छीन लिया। बचने के चक्कर में मैं बाइक से गिरकर जख्मी हो गया। पर्स छीनकर अपराधी नालंदा की ओर भाग गये। स्थानीय लोगों ने हमें निजी अस्पताल पहुंचाया। पर्स में मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ करीब पंद्रह सौ रुपया नकद था।