NALANDA :- उपनिर्वाचन- 2023 में नालंदा जिले के 13 प्रखण्डों में विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन निर्धारित है। मतदान 25 मई को तथा मतगणना 27 मई को निर्धारित है।मतगणना संबंधित प्रखण्ड मुख्यालय में किया जाएगा। चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। आवश्यक मतदान सामग्री संबंधित प्रखण्डों को उपलब्ध कराया गया है। मतदान दल कर्मियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है। मंगलवार को संबंधित प्रखण्ड में मतदान दल कर्मी योगदान करेंगे जहाँ से उन्हें आवंटित बूथ के लिए रवाना किया जाएगा। बुधवार को ईवीएम डिस्पैच किया जाएगा। मतदान के स्वछ एवं भयमुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो संबद्ध मतदान केन्द्रों के बीच लगातार भ्रमणशील रहेंगे। सभी मतदानकेन्द्रों पर पुलिस बल भी प्रतिनियुक्त रहेंगे।जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112- 235288/232626 पर कार्यरत रहेगा।बैठक में अपर समाहर्त्ता, सभी जिला स्तरीय कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाची पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।