NALANDA :- अपने पति की दीर्घायु एवं मंगलकामनाओं के लिए महिलाओं का महापवित्र पर्व वट सावित्री व्रत 19 मई को होने जा रहा है। पूजा अर्चना के लिए खरीदारी करने के लिए बाजारों में सुहागिनों की काफी भीड़ देखी गई। वट सावित्री पूजा को लेकर एतवारी बाजार, पुलपर, सोहसराय, भरावपर के बाजारों में रंग रोगन किया हुआ बांस का पंखा व अन्य पूजन सामग्री खरीदारी के लिए व्रती महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है ।
रंग रोगन किया हुआ डलिया एवं पंखा 60 से 70 रुपए पीस के हिसाब से बीक रहे हैं । बताया जा रहा है कि सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पति के लंबी आयु की कामना करती हैं । ऐसी मान्यता है कि सत्यवान की मौत हो जाने के बाद सती सावित्री के पुण्य धर्म से प्रभावित होकर भगवान यमराज ने उनके पति सत्यवान के प्राण लौटा दिए थे । और यमराज ने सावित्री को 100 संतानों का आशीर्वाद भी दिया था । इस पौराणिक घटना के बाद विवाहित महिलाएं हर साल ज्येष्ठ अमावस्या को पूरे विधि विधान के साथ वट सावित्रि व्रत रखती हैं ।
Related Stories
September 22, 2024