NALANDA :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 9 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश आवेदन जमीन से संबंधित समस्या को लेकर थे। जिलाधिकारी ने इन आवेदनों को विभिन्न सक्षम पदाधिकारियों के पास कार्रवाई हेतु भेजा।एक आवेदक द्वारा उनकी जमीन की घेराबंदी में पड़ोसी द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की समस्या बताइ गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया।एक अन्य आवेदक द्वारा जमीन की मापी कराने को लेकर दिए गए आवेदन के संदर्भ में संबंधित अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर आवेदक को उनके पास भेजा गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।