
बिहार शरीफ । एसएससी के कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) और रेलवे के प्रतियोगिता परीक्षाओं में द नेक्स्ट लेवल कोचिंग संस्थान के लगभग 30 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने लगातार मेहनत कर मुंबई, गुवाहाटी चेन्नई ,लखनऊ, पटना जैसे शहरों में जाकर विभिन्न पदों को सुशोभित करने का कार्य किया है।

अपने संस्थान के विद्यार्थियों को देश के शीर्ष पदों पर बैठा देख द नेक्स्ट लेवल संस्थान के निदेशक अंकज तनवीर सर कहते हैं कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच हमने सदा एक ही पैगाम दिया है कि चरित्र के साथ राष्ट्र निर्माण का हमारा संकल्प है। अपने विद्यार्थियों के सफलता से गदगद तनवीर सर का कहना है कि हमारे पास सफलता का कोई सरल उपाय नहीं है हमारे यहां वही प्रतिभागी हिस्सा ले जो दृढ़ संकल्पित और कठिन परिश्रम में विश्वास रखते हैं। भैसासुर मोहल्ला के मीठी कुआं के समीप संचालित होने वाले द नेक्स्ट लेवल कोचिंग संस्थान जहां हिंदी और इंग्लिश मीडियम के माध्यम से पढ़ाई होता है। वहां से इस बार सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में सुनील कुमार इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स एआईआर 2131, रॉबिंस इंस्पेक्टर एग्जामिनर एआईआर 3796 ,पवन पीए एआई आर 14913 ,जूही रंजन पीए एआईआर 20 336 ,निवेदिता पिए एआईआर 29314 ,स्मिता कुमारी टैक्स असिस्टेंट एआईआर 4195 सीजीएल एआईआर 2022, नीतीश (कैग) ,रवि कुमार सब इंस्पेक्टर एआईआर 1396, सौरभ कुमार सीएचएसएल एआईआर 5116, मनीष कुमार स्टेशन मास्टर, सौरभ स्टेशन मास्टर ,कमल स्टेशन मास्टर, राहुल चौधरी राजस्व विभाग ,सनिधा जे ए ए, विकास बिहार एक्साइज, सोनी सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, केशव जे ए ए के अलावे कई अन्य ऐसे छात्र हैं जो देश के विभिन्न विभागों में कई पदों को सुशोभित कर रहे हैं। बताते चले की इसके पूर्व भी इस संस्थान से कई ऐसे होनहार विद्वान छात्र छात्राओं ने सफलता पाई है और आगे भी पाते रहेंगे।