NALANDA :- पावापुरी पारा मेडिकल छात्रों ने अपने 6 सूत्रीय मांगों बुधवार को राज्यव्यापी धरने के तहत अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल की ओपीडी सेवा ठप कर दी । वहीं अस्पताल का इमरजेंसी सेवा आम दिनों की तरह सुचारू रुप चलता रहा । इधर ओपीडी सेवा बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर अस्पताल में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज बिना इलाज कराए वापस लौट गए। इस तरह के मरीज दवा दूकानों में दवा लेने को मजबूर होना पड़ा। इस दौरान पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने ओपीडी परिसर में स्वास्थ्य मंत्री व बिहार सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की । पारा मेडिकल छात्र निशा कुमारी, मुन्ना कुमार राज एव रोहित कुमार ने संयुक्त रुप से कहा की पारा मेडिकल चिकित्सा व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी है । कोरोना जैसे आपातकाल से लेकर हर चिकित्सा क्षेत्र में पारा मेडिकल का अहम योगदान रहा है । छात्रों ने आरोप लगाया कि उनका शैक्षणिक सेशन 2 वर्षों का है जबकि 5 साल होने को आ गए हैं लेकिन अभी तक उन्हें नहीं पता कि उनका कोर्स कब खत्म होगा । इसके लिए बाकायदा सरकार को कई बार सूचना दिये जाने के बाद भी कई पारा मेडिकल का सत्र निरंतर पिछड़ता जा रहा है। परीक्षाएं व रिजल्ट लंबित रहने के कारण छात्रों को कॅरियर चौपट होता जा रहा है । उनके रहने के लिए छात्रावास तक की वायस्था नहीं हैं वही सेशन लेट होने के वजह से 3 साल अतिरिक्त मकान का किराया देना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार रात में अस्पतालों का औचक निरीक्षण करती है लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में टयूटर डेमोस्ट्टर लेक्चरर उपलब्ध नहीं कराती हैं। छात्रों ने मांग की है कि सभी नामांकित पारा मेडिकल छात्र के लिए स्वीकृत इंटर्नशिप की राशि का भुगतान शीध्र किया जाय।
Related Stories
September 22, 2024