NALANDA:- बदमाशों ने किराना दुकान में लगाया आग,दो लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गया। घटना नूरसराय के पपरनौसा गांव में बुधवार की सुबह घटी। पीड़ित दुकानदार मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि मैं शादी समारोह में बिहारशरीफ गया हुआ था। बुधवार की सुबह मेरी पत्नी दुकान में झाड़ू लगाने गयी तो देखा कि गांव के ही विकास कुमार,जितेंद्र कुमार,वीरेन प्रसाद,सोनू कुमार दुकान के खिड़की में लटका हुआ था। विकास कुमार ने पत्नी को पिस्तौल का भय दिखाकर चुप रहने को कहा। वहीं शेष लोग डंडा में कपड़ा लगाकर पेट्रोल में भिंगोकर उसे जलाकर खिड़की से फेंक दिया। जब दुकान में आग लग गयी तो पत्नी चिलाने लगी। तभी मेरा बेटा जब घर से निकला तो देखा कि चारों बदमाश भाग रहे थे। ग्रामीणों व नूरसराय थाना के अग्निशामक दस्ता द्वारा अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि दुकान में आग लगने से दो लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने चारों बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है।
Related Stories
September 22, 2024