झोपड़ी में भी लगाई आग जलकर मरी बकरियां
NALANDA :- नालंदा बुधवार को रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र के बहादुर चक गांव का है। घायलों में एक पक्ष से रुदल कुमार, बिंदा पासवान, अजीत कुमार, मुन्ना पासवान, रिंकी कुमारी है तो वहीं दूसरे पक्ष से राकेश पासवान, पचु पासवान, सुभाष पासवान एवं धन्नो देवी हैं।
क्या है दोनों का पक्ष
एक पक्ष के रुदल कुमार का कहना है कि वह घर बनाने के लिए सड़क पर गिरे बालू को उठा कर निर्माणाधीन मकान के पास ले जा रहा था। जहाँ पूर्व से ही पड़ोसी राकेश पासवान घात लगाए अपने सहयोगियों के साथ बैठा हुआ था अचानक उसने हमला कर दिया। लाठी-डंडे और तलवार लेकर उन लोगों पर टूट पड़ा इस घटना में कुल 5 लोग जख्मी हो गए। वहीं उन लोगों के द्वारा बनाई गई झोपड़ी में भी बदमाशों के द्वारा आग लगा दिया गया। जिसमें एक बकरी जलकर मर गई।
वहीं दूसरे पक्ष के पचु पासवान का कहना है कि ताड़ के पेड़ को लेकर विवाद हो गया इसी में रुदल कुमार और उसके सहयोगियों ने उन लोगों पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में कुल 4 लोग जख्मी हो गए।
क्या है पूरा मामला
दोनों पक्ष ने कुछ सरकारी भूमि पर गांव में ही कब्जा कर रखा है। जिसमें एक पक्ष के द्वारा कब्जा किए गए सरकारी भूमि पर सड़क का निर्माण होना है। बुधवार की सुबह दोनों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
क्या बोलें थानाध्यक्ष
नगरनौसा थाना अध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। वहीं एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के बनाए गए झोपड़ी में आग लगा दी गई है। पूर्व में भी दोनों के बीच मारपीट के मामले कोर्ट में चल रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।