नालंदा :- बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने कहा कि सूबे के आपदा पीड़ितों को मदद को सरकार सदैव तैयार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चहूमुखी विकास हो रहा है आपदा पीड़ितों को आपदा से मौत के बाद चार लाख का चेक देती है साथ ही परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार का चेक देती है ताकि जिस परिवार में आपदा से मौत हुई हो उस परिवार को आश्रितों को आर्थिक मदद हो सके ये बाते मंत्री कुमार ने नूरसराय प्रखण्ड कार्यालय में आपदा पीड़ितों को परिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार का चेक वितरण के दौरान कह रहे थे बता दे कि दरुआरा पंचायत के दरुआरा गाँव के साहिल कुमार के पिता संतोष रविदास नादियौना पंचायत के महादेव बिगहा गाँव लक्ष्मीनिया देवी के पुत्र सिर्धनाथ यादव व पपरनौसा पंचायत के सुनीता देवी के पुत्र संतोष कुमार को बीस बीस हजार का चेक दिया उन्होंने इस अवसर लोगो से अपील की सड़क दुर्घटना काफी बढ़ रहा इसमें कमी लाने के लिए मोटरसाइकिल नियंत्रण में चलाए जल्दीबाजी ना करे आपका जिंदगी अनमोल है परिवहन विभाग का नियम को पालन करे वही इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है सभी वर्ग को विकास में भागेदारी दी जा रही है बिहार का विकास मॉडल को दूसरे प्रदेश में अपनाया जा रहा है इस अवसर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सोनी लाल, प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी ,बी डी ओ धनजय कुमार ,सी ओ कुमारी रूपम शर्मा, बबलू कुमार ,भूषण कुमार, विक्की कुमार ,दरुआरा पंचायत के मुखिया सोनू सुलटान ,शैलेन्द्र गराई, डॉ सुनील दत्त ,नूरसराय पंचायत के मुखिया कृष्णा प्रसाद, पूर्व मुखिया रणधीर कुमार ,पप्पू कुमार ,छोटे महतो ,उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य ,जदयू युवा नेता अभिषेक कुमार ,सुधीर कुमार, रंजन्दन प्रसाद, राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024