नालंदा :- हिलसा अंचल कार्यालय में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर को निगरानी की टीम ने 19 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ऑपरेटर कुंदन कुमार दहाबिगहा निवासी उमेश प्रसाद से जमीन का जमाबंदी चढ़ाने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग किया था । जिसके बाद उन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में इसकी शिकायत की। आरोप सत्य पाए जाने पर निगरानी के डीएसपी विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार को हिलसा अंचल कार्यालय पहुंचे । जहां वादी से ऑपरेटर रिश्वत ले रहे थे तभी उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद ऑपरेटर को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर चले गए । डीएसपी ने बताया कि वादी उमेश प्रसाद द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी । ऑपरेटर द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने के बाद कार्रवाई की गई।
Related Stories
April 5, 2024