नालंदा:- नकली पुस्तक बेचने के आरोप में एकंगरसराय पटना रोड स्थित पुस्तक भण्डार के संचालक मुन्ना को एकंगरसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर हिलसा न्यायालय भेज दिया है। इस सम्बंध में यूपी गाजियाबाद मधुबन थाने के बापूधाम निवासी संजीव कुमार राघव ने एकंगरसराय थाने में पुस्तक भण्डार के संचालक मुन्ना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।संजीव कुमार राघव ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली कि एकंगरसराय पटना रोड स्थित पुस्तक भण्डार के द्वारा हमारी भारती भवन प्रकाशन को नकली पुस्तकों को असली पुस्तक बताकर भारी मात्रा में बिक्री कर रहा है।मैने गुरुवार को गुप्त रूप से पुस्तक भण्डार पहुचकर पता किया, तो मालूम हुआ कि मेरी उपर्युक्त कम्पनी की नकली पुस्तक पर होलोग्राम लगाया हुआ है, जिसे खुलेआम बेचा जा रहा है।इसकी सूचना नालन्दा एसपी अशोक कुमार मिश्रा को दिया।एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए एकंगरसराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार को जाँच कर करवाई करने को निर्देश दिया।एकंगरसराय पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए शिकायतकर्ता की मौजूदगी में पुस्तक भण्डार पहुँचकर दुकान में बैठे दुकानदार मुन्ना को अपने कब्जे में लेकर दुकान की तलाशी ली ।जहां से सात नकली पुस्तकें बरामद कि गई।पुलिस ने नकली पुस्तकों के साथ दुकान का संचालक मुन्ना को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे शुक्रवार को हिलसा न्यायालय भेज दिया गया।संजीव कुमार राघव ने बताया कि बरामद सभी पुस्तकें नकली हैं।भारती भवन की नकली पुस्तकों पर नकली होलोग्राम बनवाकर असली बनाने के लिए लगाया गया है।नकली पुस्तकों की छपाई घटियां क़िस्म की है।पेपर क़्वालिटी भी घटियां हैं।तथा वाइंडिंग क़्वालिटी भी घटियां हैं।पुस्तक भण्डार के मालिक मुन्ना के विरुद्ध एकंगरसराय थाने में कॉपी राईट एक्ट के सुसंगत धाराओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
Related Stories
April 5, 2024