Mahua Live Nalanda: बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं:बी भाग्य्या

बच्चों में छूपी होती है प्रतिभा निखारने की जरूरत
मैट्रिक में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्रा व अभिभावक हुए सम्मानित
Mahua Live Nalanda:-बच्चों में असीम प्रतिभा छूपी होती है। इसे निखारने की जरूरत है। सही रास्ता दिखाया जाय तो वे निखर जाते हैं और उनके अंदर की प्रतिभा बाहर आती है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बी भाग्य्या ने मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह में कहीं। श्री बी भाग्य्या ने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। इन्हें बेहतर शिक्षा देना हम सबों का दायित्व है। बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ अन्य तरह की गतिविधियां की जानकारी देना जरूरी है। समय के अनुसार नयी तकनीक का ज्ञान होना भी जरूरी है। इसके बिना वे जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते। ज्ञान पाकर ही वे देश व समाज की बेहतर सेवा दे सकेंगे। इस प्रतिभा सम्मान में अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। छात्रा देविका दर्शनी जिन्होंने 99.17 अंक लायी और तीन विषयों में शत प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के मान को बढ़ाया।
इसी तरह छात्रा लोपा मुद्रा जिन्होंने 99.67 अंक लाकर टॉप स्थान पायी। इससे स्कूल का जिले में मान बढ़ा। इनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। प्रदेश सचिव प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने कहा कि इन प्रतिभाशाली बच्चों के सामने पाकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इनसे अन्य बच्चों को भी सीख लेने की जरूरत है। इस तरह का सम्मान समारोह से ऐसे बच्चों का हौसला बढ़ता है।प्राचार्य अमरेश कुमार ने बताया कि इस बार स्कूल के 191 छात्रों में शत प्रतिशत रिजल्ट आया। इसमें 45 छात्रों ने 90 प्रतिशत से उपर अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया। लोपामुद्रा विस्वाल ने 99.67 प्रतिशत, देविका दर्शनी ने 99.17 तो प्रशांत ने 96.33 प्रतिशत लाकर स्कूल के मान को बढ़ाया। मीडिया प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि मैट्रिक में बेहतर करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का काम किया गया। इससे छात्रों का मनोबल भी बढ़ता है और दूसरे छात्रों को प्रेरणा मिलती है। उनमें भी बेहतर करने की ललक जागती है। इस मौके पर क्षेत्र संघचालक देवब्रत पाहन, क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह, प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रदेश सचिव प्रकाश चन्द्र जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।
रिपोर्ट:- राकेश वर्मा 9334382726