कन्हैया पांडे की रिपोर्ट:- बिंद प्रखंड में सोमवार को होलिका दहन पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने सज संवरकर रंग बिरंगे परिधान पहनकर अपने क्षेत्र की होलिका दहन स्थल पर होली पूजन किया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चें हाथों में रंग, पिचकारी लेकर एक-दूसरे के रंग लगाकर खुशियां बांट रहे थे। बुधवार को धुलेंडी (यानि रंगों से खेलने वाली होली) का आयोजन होगा लेकिन एक दिन पूर्व ही स्कूलों, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में लोगों ने एक-दूसरे के रंग लगाकर पर्व की खुशियां बांटी।प्रखंड में आरएसएस व अन्य संस्थाओं से जुडे लोगों ने प्रभात फेरी निकालकर खूब रसिया गाया। वही प्रखंड के बिंद, अमावां, लोदीपुर, ताजनीपुर,आदि जगहों पर भी होलीका पूजन किया गया।