नालंदा : “वाह रे नालंदा उत्पाद विभाग” एक तरफ उत्पाद विभाग के तमाम पुलिस बल शराब और शराबियों को लेकर पस्त हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर शराब कारोबारी और शराबी मस्त दिख रहे है। उत्पाद विभाग की इन्हीं लापरवाहियों का नतीजा है की जिले से ऐसी करतूते निकल कर सामने आ रही है जहां एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर खुलेआम शराब के बोतलों के साथ नुमाइश की जा रही। लेकिन इसके बावजूद भी नालंदा उत्पाद विभाग हाथ पर हाथ देकर चुपचाप बैठी तमाशा देख रही है। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक यह तस्वीर नालंदा थाना क्षेत्र के गुलाबीघा के कमलेश का है जिसके द्वारा सोमवार की रात शराब के ब्लेंडर्स प्राईड बोतल की नुमाइश सोशल मीडिया पर किया जा गया है। युवक के अंदर ना तो जिला प्रशासन का डर है ना किसी बात का भय खुलेआम शराब की बोतलों की नुमाइश जारी है। ऐसा प्रतीत होता है की बिहार में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर ही है। लेकिन धरातल पर शराब का सच कुछ और ही दिखता जा रहा है। इस तरह से होली जैसे पर्व के दौरान शराबियों के द्वारा शराब की बोतलों की नुमाइश शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रही है और नालंदा उत्पाद विभाग देसी चुलाई शराब और बेगुनाहों के पीछे अपना समय व्यर्थ कर रही है।
Related Stories
April 5, 2024