फोटो स्टेट दुकान और साइबर कैफे रहेंगे बंद
1 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी परीक्षा
प्रथम पाली: सुबह 09:30 बजे से 12:45 बजे तक
द्वितीय पाली: दोपहर 02:00 बजे से 05:15 बजे तक
बिहारशरीफ (नालंदा) । शशांक शुभंकर जिला दंडाधिकारी नालंदा के द्वारा संसुचित किया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी—
प्रथम पाली: सुबह 09:30 बजे से 12:45 बजे तक।
द्वितीय पाली: दोपहर 02:00 बजे से 05:15 बजे तक।
परीक्षा केंद्रों की सूची
यह परीक्षा बिहारशरीफ अनुमंडल मुख्यालय में 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची इस प्रकार है:
- डी०पी० सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, भागनविगहा, बिहारशरीफ
- गौतम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, भागनविगहा, बिहारशरीफ
- गौतम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, भागनविगहा, बिहारशरीफ
- नालंदा विद्या मंदिर, पतासंग, बिहारशरीफ
- के०एस०टी० कॉलेज, सोहसराय, बिहारशरीफ, नालंदा
- पी०एल० साहू +2 उच्च विद्यालय, सोहसराय, बिहारशरीफ
- किसान कॉलेज, सोहसराय, बिहारशरीफ, नालंदा
- राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय, सोहसराय, बिहारशरीफ
- सदरे आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, कागजी मोहल्ला, बिहारशरीफ
- रूट्स इंटरनेशनल स्कूल, जलालपुर, मोगलकुआं, बिहारशरीफ
- देवशरण महिला कॉलेज, सोहसराय
- नेशनल +2 उच्च विद्यालय, शेखाना, बिहारशरीफ
- पी०सी०पी० इंटर कॉलेज, डॉ० अर्जुन नगर, सोहसराय, बिहारशरीफ
- गुरुकुल विद्यापीठ, पटेल नगर, नईसराय, बिहारशरीफ
- एस०एस० बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहारशरीफ, नालंदा
- नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ, नालंदा
- संत जोसेफ एकेडमी, खंदकपर, बिहारशरीफ
- आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर, बिहारशरीफ
- राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ, नालंदा
- आर०पी०एस० स्कूल, कचहरी रोड, बिहारशरीफ
- करियर पब्लिक स्कूल, काशी तकिया, रांची रोड, बिहारशरीफ
- जे०पी० इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वियावानी, बिहारशरीफ
- आर०पी०एस० स्कूल, मकनपुर, एकंगरसराय रोड, बिहारशरीफ, नालंदा
- सदानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, रामचंद्रपुर, बिहारशरीफ
- डेफोडिल पब्लिक स्कूल, मंगलास्थान, बिहारशरीफ, नालंदा
- पी०एम०एस० कॉलेज, पहड़पुरा, बिहारशरीफ
- कैम्ब्रिज स्कूल, पहड़पुरा, चोरा बगीचा, राणाविगहा, बिहारशरीफ
- बिहार टाउन उच्च विद्यालय, सालूगंज, बिहारशरीफ, नालंदा
- आदर्श उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ
- सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, मणीराम बाबा अखाड़ा के नजदीक, बिहारशरीफ
- सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ, नालंदा
- जवाहर कन्या उच्च विद्यालय, झींगनगर, बिहारशरीफ
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त प्रावधान
परीक्षा के दौरान शांति एवं कदाचारमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा, गश्ती दल भी सक्रिय रहेगा।
500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू
अनुमंडल दंडाधिकारी काजले वैभव नितिन ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया है। इसके तहत—
- परीक्षा केंद्र के आसपास 5 या अधिक लोगों का जमावड़ा प्रतिबंधित रहेगा।
- लाठी, भाला, गड़ासा, आग्नेयास्त्र (लाइसेंसी भी) पर रोक होगी।
- अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामग्री लाना निषिद्ध होगा।
फोटो स्टेट और साइबर कैफे रहेंगे बंद
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के 100 गज के भीतर स्थित सभी फोटो स्टेट दुकानें, साइबर कैफे और कोचिंग संस्थान सुबह 10 बजे से परीक्षा समाप्ति तक बंद रहेंगे।
लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध
परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विशेष परिस्थितियों में छूट
यह आदेश पुलिस एवं दंडाधिकारी, शवयात्रा में शामिल व्यक्ति, एवं वे लोग जो लाठी के सहारे चलते हैं, उन पर लागू नहीं होगा।
कानूनी कार्रवाई का प्रावधान
जो भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह निषेधाज्ञा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक परीक्षा अवधि के दौरान प्रभावी रहेगी आदेश बिहार शरीफ अनुमंडल दंडाधिकारी वैभव नितिन काजले के आज द्वारा जारी किया गया है।