नालंदा सांसद ने रेल मंत्री को सौंपा पत्र
कुंभ मेले के लिए राजगीर से स्पेशल ट्रेन का सांसद ने रेल मंत्री से की मांग
बिहारशरीफ । नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र लिखकर राजगीर से प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नालंदा और आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं के लिए यह एक बड़ी सुविधा होगी, जिससे कुंभ मेले तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि कुंभ मेले की सफल व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई-नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में अगर राजगीर से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन चलाई जाती है, तो महाकुंभ के दर्शन के लिए नालंदा और उसके आसपास के लोग भी आसानी से जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नालंदा के लोगों की इस मांग को पूरा करने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। इस संदर्भ में सांसद ने दानापुर रेल मंडल के डीआरएम से भी बातचीत की और उन्हें सुझाव भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने रेल मंत्रालय से इस मांग पर जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।
सांसद ने भरोसा दिलाया कि नालंदा के श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में जाने के लिए जितना सुविधा मिल सके उसका हम प्रयास करेंगे।