बिहारशरीफ: अनुमंडल पदाधिकारी वैभव नितिन काजले की अध्यक्षता में आगामी पर्व सरस्वती पूजा, शबे बरात और शिवरात्रि के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आईसीसीसी भवन, बिहार थाना कैंपस में हुई, जिसमें सभी सदस्यगण, संबंधित पदाधिकारी, और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से पर्वों के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने और शांति पूर्ण माहौल में कार्यक्रमों के आयोजन के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सरस्वती पूजा के दौरान विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेने की अनिवार्यता पर जोर दिया और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
सदस्यों द्वारा बैठक में अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।