वार्ड पार्षद के रिश्तेदार की पार्टी में हुआ हंगामा, होटल सील
बिहारशरीफ । लहेरी थाना पुलिस ने नालंदा जिले के पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास एक बर्थडे पार्टी में शराब और डीजे के हंगामे के दौरान 41 लोगों को गिरफ्तार किया। पार्टी में शराब और डीजे के शोर से आसपास के लोग परेशान हो गए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सुरा और शबाब का आयोजन, पुलिस ने मारा छापा
यह पार्टी कथित तौर पर शहर के एक वार्ड पार्षद के रिश्तेदार की थी। पार्टी में शराब के साथ रंगीन माहौल बनाने की पूरी व्यवस्था की गई थी। देर रात डीजे की तेज आवाज और पार्टी का हंगामा सुनकर स्थानीय लोग परेशान हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर छापा मारा और वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। पार्टी में उपस्थित सभी लोग शराब के नशे में धुत थे।
आधी-अधूरी शराब और डीजे का सामान जब्त
पुलिस ने पार्टी स्थल पर तलाशी के दौरान छह बोतलों में बची हुई शराब बरामद की। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 41 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों की ब्रेथएनालाइजर से जांच की गई, जिसमें सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई।
होटल को किया गया सील, सभी आरोपित कोर्ट में होंगे पेश
लहेरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने बताया कि घटना स्थल से शराब बरामद होने और सेवन करने के कारण सभी 41 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस ने होटल को भी नए उत्पाद अधिनियम के तहत सील कर दिया है।